राजस्थान बोर्ड 12वीं का परिणाम घोषित, छात्रों में खुशी की लहर



राजस्थान बोर्ड 12वीं का परिणाम घोषित, छात्रों में खुशी की लहर


जयपुर, 22 मई:

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष कुल परिणाम 87.20% रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर है। विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों संकायों में छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।


साइंस संकाय में पास प्रतिशत 92.34%, कॉमर्स में 95.78% और आर्ट्स में 85.45% रहा। छात्राओं ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करते हुए छात्रों से अधिक सफलता प्राप्त की।


टॉपर्स की सूची भी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की गई है। छात्र अपने परिणाम https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर रोल नंबर डालकर देख सकते हैं।


स्कूलों में जश्न का माहौल

परिणाम घोषित होते ही विभिन्न स्कूलों में जश्न का माहौल देखने को मिला। कई स्थानों पर मिठाइयाँ बांटी गईं और छात्रों को सम्मानित किया गया।


बोर्ड अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि "यह परिणाम छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का प्रतीक है।"


के .आर .आदर्श छात्रावास एवं कुमकुम बालिका छात्रावास के चमकते सितारों ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में रचा बहुत ही शानदार इतिहास । विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

1-परमेश्वरी - 94%

 2-देवी लाल -87% 

 3 पुखराज -86%

4 देवाराम 70.4%


कक्षा प्रथम से 12वीं तक प्रवेश प्रारंभ है। 9929889046 9588282726

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 वीं का रिजल्ट जारी, यहां से देखे सबसे पहले

प्रधानमंत्री का बीकानेर दौरा: विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और जनसभा को संबोधन