अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल राज्य पशु ऊंट को पहुंचाया सिरोही के ऊंट रेस्क्यु सेंटर
दूसरे दिन स्थानीय ग्रामीण व वन विभाग कर्मचारी जोगा राम सियाग की मेहनत लाई रंग
भयंकर गर्मी में गर्मी होने के कारण राज्य पशु ऊट के लिए चारे पानी व छाया की व्यवस्था रोड के किनारे की गई|
दूसरे दिन स्थानीय ग्रामीण व वन विभाग कर्मचारी जोगा राम सियाग की मेहनत लाई रंग
जन सहयोग से राज्य पशु ऊंट को गाड़ी में जेसीबी से चढ़ाकर ऊंट के उपचार के लिए सिरोही ऊंट रेस्क्यु सेंटर में पहुंचाने की व्यवस्था की गई सहयोग करने में मुख्य रूप से भूमिका समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत बाधा के युवा साथी युवाओं द्वारा की गई तथा तुलसाराम गोदारा ,सरवन गोदारा ,हरका राम सियाग पूनमाराम विश्नोई का विशेष सहयोग रहा|
Great work
ReplyDelete