अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल राज्य पशु ऊंट को पहुंचाया सिरोही के ऊंट रेस्क्यु सेंटर

दूसरे दिन स्थानीय ग्रामीण व वन विभाग कर्मचारी जोगा राम सियाग की मेहनत लाई रंग



सेड़वा :- भारत- पाक बॉर्डर स्थित बाखासर भारत माला रोड पर ग्राम बाधा के पास शुक्रवार रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से राज्य पशु ऊट की दो टांगे टूट जाने के बाद और घायल अवस्था में ग्रामीण तुलसाराम गोदारा सरवन गोदारा हरखाराम, डूंगरा राम सियाग रतन विश्नोई द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया |

भयंकर गर्मी में गर्मी होने के कारण राज्य पशु ऊट के लिए चारे पानी व छाया की व्यवस्था रोड के किनारे की गई|

दूसरे दिन स्थानीय ग्रामीण व वन विभाग कर्मचारी जोगा राम सियाग की मेहनत लाई रंग

जन सहयोग से राज्य पशु ऊंट को गाड़ी में जेसीबी से चढ़ाकर ऊंट के उपचार के लिए सिरोही ऊंट  रेस्क्यु सेंटर में पहुंचाने की व्यवस्था की गई सहयोग करने में मुख्य रूप से भूमिका समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत बाधा के युवा साथी युवाओं द्वारा की गई तथा तुलसाराम गोदारा ,सरवन गोदारा ,हरका राम सियाग पूनमाराम विश्नोई का विशेष सहयोग रहा|

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 वीं का रिजल्ट जारी, यहां से देखे सबसे पहले

राजस्थान बोर्ड 12वीं का परिणाम घोषित, छात्रों में खुशी की लहर

प्रधानमंत्री का बीकानेर दौरा: विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और जनसभा को संबोधन