सरकार बजट में विधार्थी हितों को लेकर निर्णय ले- दर्जी
सरकार बजट में विधार्थी हितों को लेकर निर्णय ले- दर्जी
जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर के छात्र भरत दर्जी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आगामी बजट 2023 में विद्यार्थी हितों को लेकर मांग की एवम् सुझाव प्रेषित किए। भरत दर्जी ने मुख्यमंत्री से मांग की की विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा का संपूर्ण खर्च सरकार को वहन करना चाहिए आगामी बजट में इस हेतु घोषणा करे।
भरत ने बताया की आगामी बजट सरकार का पूर्ण रूप से विद्यार्थीयो पर समर्पित होना चाहिए एवम् बाड़मेर जैसलमेर जैसे पिछड़े इलाके में शिक्षा की दशा सुधारने की मांग की। एवम् भरत ने बजट सत्र के लिए कई सुझाव भी रखें और कहा की राज्य की पिछड़ी जातियां नाई, दर्जी, माली, कुम्हार समेत कई जातियां अल्पसंख्यक है एवम् यह समाज आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है और शिक्षा की दृष्टि से कमजोर है जिसको लेकर सरकार बजट सत्र में उचित निर्णय लेवे और इन समाजों को राहत प्रदान कराएं।
Comments
Post a Comment