बीकानेर, 22 मई 2025 — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक में करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित 103 पुनर्विकसित अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया, जिनका निर्माण 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। देशनोक रेलवे स्टेशन को 14 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया गया है, जिसमें स्थानीय वास्तुकला की झलक, मेहराब और स्तंभों की डिज़ाइन शामिल है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिसमें चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला, सूरतगढ़-फलोदी, फुलेरा-डेगाना, उदयपुर-हिम्मतनगर, फलोदी-जैसलमेर और समदड़ी-बाड़मेर रेल लाइनों के विद्युतीकरण, राजस्थान में 7 सड़क परियोजनाएं, तीन वाहन अंडरपास, और बीकानेर व ...